Darbhanga News: भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की नयी कमेटी घोषित

Darbhanga News:भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की दरभंगा पश्चिमी जिला की नयी कमेटी की घोषणा जिला भाजपा कार्यालय में की गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 14, 2025 5:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा/सदर. भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ की दरभंगा पश्चिमी जिला की नयी कमेटी की घोषणा की गयी. जिला भाजपा कार्यालय में की गयी. इसमें जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उज्ज्वल कुमार उपस्थित थे. घोषित टीम में अरविंद कुमार सिंह, अनीता देवी, बलदेव यादव, श्याम मिश्र व राम प्रकाश यादव को जिला सह संयोजक बनाया गया है. वहीं अशोक कुमार को जिला परिषद प्रभारी , राम मनोहर प्रसाद को नगर निकाय प्रभारी, सुबोध मंडल को नगर निकाय सह प्रभारी, देवन सहनी व विकास कुमार सिंह को पंसस प्रभारी, जितेंद्र पासवान को मुखिया प्रभारी, लालबाबू यादव व वंदना करण को मुखिया सह प्रभारी, दिलीप कुमार पंडित, नंदलाल साह व पिंटू लाल देव को ग्रामीण पंचायत सदस्य प्रभारी बनाया गया. इसके अलावा शमसे आलम खां को जिला मीडिया प्रभारी (नगर), तरुण झा को मीडिया सह प्रभारी (ग्रामीण), रणधीर झा को सोशल मीडिया प्रभारी, रवींद्र कुमार सिंह को सोशल मीडिया सह प्रभारी, झमेली सदा को आइटी सेल प्रभारी, सुरेश कामति को कोषाध्यक्ष, शशि कुमार सिंह को कार्यालय मंत्री तथा कामेश्वर मोची को कार्यालय सह मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है