Darbhanga News: समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध

Darbhanga News:बाकरगंज अभंडा में जिला भाजपा की ओर से मिलन सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 24, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बाकरगंज अभंडा में जिला भाजपा की ओर से मिलन सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी शामिल हुये. मंत्री ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के लिये प्रतिबद्ध है. कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी बिहार के मतदाताओं को गुमराह कर रही है. जनता जागरुक है और दोनों की झूठ को पूरी तरह से जानती है.

वंचित समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही भाजपा- संजय

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है. सहनी समाज का भाजपा से जुड़ना, संगठन को और सशक्त बनाएगा.

भाजपा की नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा- जीवेश

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है. भाजपा की नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है.

सीएम ने मिथिला को दी अनेक सौगातें- गोपाल जी

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण चहुमुखी विकास हो रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला में विकास की अनेकों योजनाओं की सौगातें दी है. संचालन ध्रुव नारायण सहनी व धन्यवाद ज्ञापन पूनम देवी ने किया. मौके पर राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद, डॉ मुरारी मोहन झा, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, संतोष पोद्दार, विकास चौधरी, संतोष सिंह, मुकुंद चौधरी, श्रवण कुमार महतो, अशोक नायक, अविनाश कुमार सहनी, गुलशन चौधरी, सोनी पूर्वे, रामभरोस साह, मुकेश महासेठ, संतोष सिंह, सपना भारती आदि मौजूद रहे.

इन लोगों ने ली सदस्यता

कार्यक्रम के दौरान सहनी समाज के विनोद कुमार सहनी दर्जनों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसमें हीरा सहनी, उमेश सहनी, विशाल महासेठ, अजय पंजियार, सोहेल अंसारी, महेश मुखिया, चंदेश्वर मुखिया, लक्ष्मी सहनी प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है