Darbhanga News: अकासा की फ्लाइट से टकराई चिड़िया, बाल-बाल बचे 180 यात्री

Darbhanga News:रविवार को दिल्ली से दरभंगा आ रही अकासा एयर की फ्लाइट (क्यूपी-1405) हादसे का शिकार हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 5, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. रविवार को दिल्ली से दरभंगा आ रही अकासा एयर की फ्लाइट (क्यूपी-1405) हादसे का शिकार हो गयी. लैंडिंग से ठीक पहले अचानक एक चिड़िया विमान से टकरा गई. पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से विमान में सवार सभी 180 यात्रियों की जान बच गई. इसके बाद विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिली. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरलाइन की टेक्नीशियन टीम को दरभंगा भेजा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर सीमित जगह और लगातार बढ़ते हवाई यातायात के कारण विमान को कई बार चक्कर लगाना पड़ा. इसी क्रम में वर्ड हिट की घटना घट गयी. टक्कर के बाद विमान में झटका महसूस किया गया, लेकिन पायलट ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. विदित हो कि रनवे पर एक साथ केवल दो जहाज के ठहरने की व्यवस्था है. इस कारण विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिली. अकासा के जहाज ने नियत समय से करीब दो घंटे बाद सुबह 10.55 बजे के बजाय दोपहर 12.44 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर लैंड किया. सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

आज दिल्ली के लिए रवाना होगा विमान

बताया जा रहा है कि सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान की जांच की जाएगी. एयरलाइन के अनुसार तकनीकी जांच पूरी होने तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसे देखते हुए दरभंगा से दिल्ली जाने वाली वापसी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. संभावना है कि फ्लाइट सोमवार को सुबह 11.30 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होगी.

आवश्यक संसाधनों की कमी बनी वजह

विमानन कंपनी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए होटल में ठहराने की व्यवस्था की है. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि दरभंगा हवाई अड्डे पर रनवे छोटा होने और आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण इस तरह की घटना का खतरा बना रहता है. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. तकनीकी टीम विमान की मरम्मत और निरीक्षण में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है