Darbhanga News: टेंपो की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

Darbhanga News:रविवार की दोपहर करीब एक बजे चमेली चौक के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

By PRABHAT KUMAR | August 17, 2025 10:49 PM

Darbhanga News: सदर. मब्बी-कमतौल स्टेट हाइवे पर रविवार की दोपहर करीब एक बजे चमेली चौक के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि केवटी थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी 50 वर्षीय इरशाद अहमद अपनी 45 वर्षीया पत्नी नुजहत परवीन के साथ बाइक से शहर के रहम खां मोहल्ला जा रहे थे. इसी क्रम में चमेली चौक के निकट सामने से आ रही टेंपाे ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें इरशाद की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उनका इलाज आइसीयू में चल रहा है. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सिकंदर अंसारी एवं दानिश ने तत्परता से घायलों को किसी निजी वाहन से कादिराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शीशो पश्चिमी के सरपंच अरमान खान भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मब्बी थाना पुलिस को दी. इस संबंध में मब्बी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर पूर्व मुखिया शमसे आलम खान ने कहा है कि दुर्घटना सड़क पर पुलिस गाड़ी खड़ी कर भीड़ लगाने से होती है. उन्होंने सडक सुरक्षा का प्रोटोकॉल पर ध्यान देने की जरुरत बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है