Darbhanga News: आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत
Darbhanga News:दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527बी पर थाना क्षेत्र के ननौरा व दोमे चौक के बीच बाइक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Darbhanga News: केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527बी पर थाना क्षेत्र के ननौरा व दोमे चौक के बीच बाइक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय थाना के भतौड़ा निवासी नूर आलम की 41 वर्षीया पत्नी शाहजहां बेगम के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस स्थल पर पहुंची. जायजा लिया. बताया जाता है कि नूर आलम बाइक से पत्नी के साथ दरभंगा से घर लौट रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में शाहजहां बेगम की मौत हो गयी. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया. ठोकर मारने के बाद बाइक छोड़कर चालक भागने में सफल होा गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. महिला की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
