Darbhanga News: शोभन पुल के पास कार की ठोकर से बाइक सवार राज मिस्त्री की दर्दनाक मौत
Darbhanga News:शोभन पुल के पास शनिवार शाम करीब पांच बजे सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार शिक्षिका एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गये.
Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के शोभन पुल के पास शनिवार शाम करीब पांच बजे सड़क हादसे में राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार शिक्षिका एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. मृतक की पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के बांध बस्ती निवासी योगेंद्र यादव के 41 वर्षीय पुत्र राजा यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजा यादव राजमिस्त्री का काम करता था. शनिवार को वह बाइक से शोभन की ओर जा रहा था. जैसे ही वह शोभन चौक के पहले पुल के पास पहुंचा, तब ही दरभंगा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार काफी दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टक्कर के बाद अनियंत्रित कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उस पर सवार शिक्षिका एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल महिला की पहचान बहादुरपुर थाना के आनंदपुर गांव निवासी सुनील चौधरी की पत्नी दीपमाला कुमारी के रूप में हुई. चालक का नाम ब्रजेश कुमार बताया गया है. शिक्षिका के पास से मिले परिचय पत्र में भागलपुर जिले के बभनगामा स्थित ””””इगल माउंटेन इंटरनेशनल स्कूल”””” की शिक्षिका दीपमाला कुमारी लिखा है. दोनों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मब्बी थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. दुर्घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक और कार जब्त कर ली गयी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
