Darbhanga News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

बगही टोल अमताही निवासी वकील यादव के 20 वर्षीय पुत्र कारी यादव की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | March 11, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. बगही टोल अमताही निवासी वकील यादव के 20 वर्षीय पुत्र कारी यादव की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी. स्थानीय संतोष कुमार, सुभाष कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात कारी बाइक से मधुबनी जिला के पैटघाट से वापस घर आ रहा था. इसी बीच लालगंज के निकट बाइक बिजली पोल से टकरा गयी. इस दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे व उसे लेकर डीएमसीएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि कारी की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. कारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना ट्रॉफिक पुलिस दरभंगा द्वारा प्राप्त हुई है. इस संबंध में ट्रॉफिक थाना दरभंगा में ही फर्द बयान पर कांड दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है