दरभंगा में बेटी की डोली उठने से पहले पिता की उठी अर्थी, शाम में आने वाली थी बारात सुबह में हो गयी मौत

Bihar News: दरभंगा से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर शाम में बेटी की बारात आने वाली थी, उससे पहले सुबह में पिता की मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | May 7, 2025 8:25 PM

Bihar News: दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम स्थित जिरात गांव में बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गयी. उत्क्रमित हाइस्कूल भदौन के प्रभारी एचएम सह जिरात निवासी 55 वर्षीय सुशील कुमार सहनी का निधन बुधवार की सुबह हो गया. यह खबर फैलते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गयी. पत्नी रीता देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि प्रभारी एचएम की दूसरी पुत्री की शादी सात मई को होनी थी. विवाह की तैयारी चल रही थी. इसी बीच शिक्षक का निधन हो गया. शादी समारोह में शरीक होने आए रिश्तेदारों व मिलने-जुलने वालों की आंखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

एक वर्ष से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे शिक्षक

जानकारी के अनुसार, शिक्षक एक वर्ष से लीवर की समस्या से जूझ रहे थे. उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. डेढ़ माह पहले दिल्ली से इलाज कराकर वे गांव आये थे. इकलौता पुत्र ऋतु रंजन ने बताया कि बहन तुलसी कुमारी की शादी समस्तीपुर जिले के बाघोपुर में होने वाली थी. बुधवार की शाम बारात आने वाली था. बारात के स्वागत की तैयारी कर ली गयी थी .शादी से पहले ही पिता का निधन हो गया. सुशील अपने पीछे एक पुत्र समेत पांच पुत्री छोड़ गये हैं.

दरभंगा खबर-2 : तीन साल की मासूम की आग से झुलसने से मौत

दरभंगा. डीएमसीएच में इलाजरत मधुबनी जिले निवासी तीन साल की मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जलते गैस पर गिरने से घटना हुई. उस समय बच्ची की मां खाना बना रही थी. घटना में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिये उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में बुधवार को बच्ची की मौत हो गयी. घटना मधुबनी जिला के मधेपुर थाना की है. मृतका परलाल देव पासवान की पुत्री मैनसी कुमारी बतायी गयी है. विभागीय प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Also Read: Weather Alert: आइएमडी ने जारी की चेतावनी, बिहार में अगले 72 घंटे में आठ डिग्री तक बढ़ेगा पारा, इस दिन से लू चलने के आसार