Bihar Flood: बिहार में कमला बलान नदी का कहर, दरभंगा के इन आठ गांवों में मचा तबाही
Bihar Flood: दरभंगा में कमला बलान नदी के उफान से हालात बिगड़ गए हैं. नेपाल की बारिश से आई बाढ़ का पानी आठ से ज्यादा गांवों में घुस गया है. हजारों लोग टापू जैसे हालात में जी रहे हैं और राहत के इंतजार में हैं.
Bihar Flood: नेपाल में हो रही लगातार तेज बारिश का असर अब बिहार में दिख रहा है. दरभंगा जिले की कमला बलान नदी उफान पर है. नदी का पानी घनश्यामपुर प्रखंड के आठ से ज्यादा गांवों में घुस गया है. गांव टापू जैसे हो गए हैं और लोग अपने बच्चों व मवेशियों को लेकर ऊंची जगहों पर जा रहे हैं.
गांवों का सड़क संपर्क टूटा
बाऊर, नवटोलिया, बैजनाथपुर, कनकी मुसहरी, भरसाहा, कैथाही, रसियारी पुनर्वास टोला, लगमा मुसहरी और जमरी डीह टोल बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. सड़क पर तीन-चार फीट तक पानी बह रहा है. प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। गांवों में लोग नाव से आ-जा रहे हैं.
खाने-पीने की समस्या
करीब 8 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. पीने का पानी, चारा, अनाज और जलावन की कमी हो गई है. लोग सुरक्षित ठिकानों और प्रशासन की मदद का इंतजार कर रहे हैं. कमला बलान नदी झंझारपुर में लाल निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ का पानी कई सरकारी स्कूलों में पहुंच गया है. बाऊर कन्या, नवटोलिया और रसियारी के स्कूलों में पढ़ाई और मिड-डे मील बंद हो गया है. धान, मक्का, मरुआ, केला और सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है. खेत पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
प्रशासन की तैयारी
बाढ़ विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि तटबंध सुरक्षित है और निगरानी बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है. नौ नावें राहत कार्य में लगी हैं. जरूरत पड़ी तो और नावें और सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) शुरू किया जाएगा.
Also Read: बिहार के इस गांव को मिली बड़ी सौगात, 75 साल बाद यहां बनेगी पक्की सड़क
