Bihar Crime: खुद को डॉक्टर बताकर प्रेमी के घर में घुसी डीएमसीएच की छात्रा, पुलिस पहुंची तो मिला शव

Bihar Crime: दरभंगा के जाले से बड़ी खबर आ रही है. एक युवती ने खुद को डॉक्टर बताकर अपने प्रेमी के घर में घुस गयी. इसके बाद अजय कुमार धीर से शादी करने की बात कहते हुए फफक-फफककर रोने लगी. फिर आंधी रात में कुछ ऐसा हुआ की पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Radheshyam Kushwaha | November 1, 2025 8:22 PM

Bihar Crime: दरभंगा में एक डॉक्टर छात्रा की प्रेम कहानी सामने आई है. 31 अक्तूबर की संध्या लगभग सात बजे युवती अपने को चिकित्सक बताकर दरवाजा खुलवाया. इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर गयी. गृहस्वामी निरंजन मेहता के पुत्र अजय कुमार धीर से शादी करने की बात कहते हुए फफक-फफककर रोने लगी. डॉक्टर युवती ने वहीं जीने-मरने की बात कहने लगी. निरंजन मेहता ने उसे रात भर रुकने की इजाजत दे दी. रात के लगभग दो बजे कमरा से खटपट की आवाज आने लगी, जब उसने कमरा में झांका तो देखा कि वह लड़की फांसी लगाकर झूल रही है. यह बात गृहस्वामी निरंजन मेहता ने पुलिस को बतायी है.

मृतक युवती डीएमसीएच में एमबीबीएस थर्ड सेमेस्टर की छात्रा थी

बताया जा रहा है कि मृतक युवती डीएमसीएच में एमबीबीएस थर्ड सेमेस्टर की छात्रा थी. वर्तमान में उसकी ड्यूटी गायनिक वार्ड में थी. वहीं निरंजन मेहता का पुत्र हनुमाननगर प्रखंड के मध्य विद्यालय में शिक्षक है. मृतक युवती ने अजय कुमार धीर को अपना खून देकर उसे नया जीवन दिया था. वह दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. प्रेमी का मोबाइल लगातार बंद मिल रहा था. वह उससे मिलने के लिए यहां आयी थी. निरंजन मेहता ने कहा कि उसने शुरू में विरोध किया था. घर में घुसने से मना भी किया, लेकिन जब उसने अपने को डॉक्टर बतायी तो वह उसे घर में घुसने की इजाजत देते हुए घर का दरवाजा खोल दिया. उसे रात भर रुकने की भी इजाजत दे दी.

पुलिस पहुंची तो युवती का शव दुपट्टा से लटका मिला

निरंजन मेहता ने बताया कि रात को उसने अपने मोबाइल से किससे बात की, वह नहीं जानते हैं. रात के लगभग दो बजे कमरा से खटपट की आवाज सुनकर उसने कमरा में झांका तो देखा कि वह लड़की फांसी लगाकर झूल रही है. उसने रात दो बजे ही पुलिस को घटना की जानकारी मोबाइल से दी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को निरंजन मेहता के घर में युवती का शव दुपट्टा से लटका मिला. इस खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

एसएलएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने एसएफएल टीम को बुलाकर जांच करायी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के आधार कार्ड से पता चला कि वह मोरो थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी संतोष कुमार झा की 19 वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी थी. उसके पिता महाराष्ट्र बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत हैं. मृतका के पास से एक लेडीज पर्स व मोबाइल मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है. एसएलएफ की टीम लीडर कुंवर तिवारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीसी कैमरा फुटेज से घटना का सघन अनुसंधान किया जा रहा है. गहन तहकीकात के बाद ही घटना के संबंध में कुछ बताया जा सकता है.

Also Read: Bihar Chunav 2025: शिक्षिका से प्रचारक बनीं विधायक की पत्नी, अब फंसी मुसीबत में, FIR दर्ज