Bihar Bhumi: बर्बाद नहीं होंगे अब रिविजनल सर्वे एवं बंदोबस्त रिकॉर्ड, बिहार सरकार कर रही ये खास व्यवस्था

Bihar Bhumi: लिपिक सुनिश्चित करेंगे कि रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से अभिलेखागार भवन में रखा जाए. वहीं अभिलेखागार में विभिन्न अंचलों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में सहायक उर्दू अनुवादक, लिपिक एवं उच्च-वर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

By Ashish Jha | December 3, 2025 8:10 AM

Bihar Bhumi: दरभंगा. समाहरणालय परिसर स्थित जिला अभिलेखागार में अब पुराने रिविजनल सर्वे से संबंधित रिकॉर्ड, बन्दोबस्त अभिलेख, बीटी एक्ट की धारा 106, 108 और 108(A) से जुड़े दस्तावेजों को सूचीबद्ध कर अंचल बार सुरक्षित रखा जायेगा. डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर यह कार्य प्रारंभ हो गया. 15 दिनों के अंदर दस्तावेजों एवं अभिलेख को सूचीबद्ध कर एल्युमिनियम के बक्सा में रखा जाना है. इसे लेकर सर्वे कार्यालय में अंचल बार टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर दस्तावेज एवं अभिलेखों को सूचीबद्ध करने वाले सहायक उर्दू अनुवादक, लिपिक एवं उच्च-वर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने की होगी जिम्मेदारी

प्रतिनियुक्त कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे पुराने रिकॉर्ड को सुरक्षित करते हुए समय से सूचीबद्ध कर रखेंगे. दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त होने से बचाना है. अनुमंडल पदाधिकारी और जिला स्तर के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है कि सभी कर्मचारी समय पर अभिलेखागार पहुंचे. ये रिकॉर्ड भूमि विवादों के समाधान, नापी-पैमाइश, राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्ती, सरकारी योजनाओं में भूमि निर्धारण, भविष्य की कानूनी कार्यवाही आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह कदम राजस्व प्रशासन को मजबूत करेगा और जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों को निपटाने में मदद देगा. निम्नवर्गीय लिपिक हर्ष कुमार, चंद्र किशोर राउत, विकास कुमार रंजन की कार्य में प्रतिनियुक्ति की गई है. ये लिपिक सुनिश्चित करेंगे कि रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से अभिलेखागार भवन में रखा जाए. वहीं अभिलेखागार में विभिन्न अंचलों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न अंचलों से बड़ी संख्या में सहायक उर्दू अनुवादक, लिपिक एवं उच्च-वर्गीय कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

अंचल बार प्रतिनियुक्त किये गये कर्मी

  • हनुमाननगर अंचल के लिए खालिद अनवर एवं शमशाद को दी गई है.
  • हायाघाट अंचल के लिए सोहेल अंसारी, जियाउर रहमान.
  • सदर अंचल के लिए जेया अहमद, शाहिद अंसारी, खुशबू प्रवीण, फराज अहमद.
  • बहादुरपुर अंचल के लिए अकील अहमद, वजदा तबस्सुम, आलिया शाहीन, बुशरा नज्म.
  • बेनीपुर अंचल के लिए कलीमुद्दीन, रिजवान आलम की प्रतिनियुक्ति की गई है.
  • मनीगाछी अंचल के लिए शाहीन प्रवीण, ओवैस इकबाल.
  • तारडीह अंचल के लिए इरशाद आलम अंसारी, अलविया बानो.
  • केवटी अंचल के लिए हस्सान, सिंहवाड़ा के लिये अबुजर नईम, शमीमा बेगम.
  • जाले अंचल के लिए आरिफ महमूद, सुल्तान हुसैन, फैज अख्तर.
  • अलीनगर अंचल के लिए अमानुल्लाह, शाहनवाज आलम की प्रतिनियुक्ति की गई है.
  • घनश्यामपुर अंचल के लिए गुलाम अशरफ, तरन्नुम फातिमा,
  • बिरौल अंचल के लिए अबूजर कायनात, आफताब.
  • बहेड़ी अंचल के लिए नजीरुल हसन, हारून.
  • गौड़ाबौराम अंचल के लिए एहसान, नूरुद्दीन.
  • कुशेश्वरस्थान पश्चिम के लिए जमालुद्दीन, मुख्तार.
  • कुशेश्वरस्थान पूर्वी के लिए एनायतुल्लाह, जसीमुद्दीन
  • किरतपुर अंचल के लिए अफाक, शमीम अंसारी की प्रति नियुक्ति की गई है.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा