Darbhanga News: सोमवारी पर मंदिरों में रही सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था

Darbhanga News:सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही.

By PRABHAT KUMAR | August 4, 2025 9:57 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही. शहर से लेकर गांव तक में शिव मंदिरों पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया था. वरीय अधिकारी भी लगातार मॉनेटरिंग कर रहे थे. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में लगातार गश्त पर रहे. धार्मिक अनुष्ठान के दौरान शहरी क्षेत्र में विशेष रूप से माध्वेश्वर महादेव मंदिर, लहेरियासराय के केएम टैंक मंदिर में जेवरात चोरी की घटनाएं होती रही है. विगत की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार पुलिस काफी सजग थी. सोमवारी पर शिवालयों के अंदर व बाहर पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त थी. महिला पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया था. दोनों थानाध्यक्ष इस बार काफी सजग थे. लगातार स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. शिवालयों में भक्तों की भीड़ को कतारबद्ध किया गया था. एक बार में कुछ ही लोगों को जलाभिषेक के लिए शिवालय के अंदर जाने दिया जा रहा था. मंदिर के अंदर अत्याधिक भीड़ नहीं लगने दी जा रही थी. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है