Darbhanga News: पटाखा फोड़ने से मना करने पर पीटा

Darbhanga News:स्थानीय थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव में सामा खेलने के दौरान पटाखा फोड़ने से मना करने पर पिटाई कर दिये जा ने का मामला सामने आया है.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 9:44 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सनहपुर गांव में सामा खेलने के दौरान पटाखा फोड़ने से मना करने पर पिटाई कर दिये जा ने का मामला सामने आया है. इसे लेकर ललन भगत की पुत्री रोशनी कुमारी ने सिंहवाड़ा थाना मे एफआइआर दर्ज कराया है. इसमे गांव के ही शम्भु भगत के पुत्र शिवम कुमार व उसकी मां डोमनी देवी को नामजद किया है. उसने बताया कि 28 अक्तूबर की रात सामा खेलने गयी थी. घर के बगल में सामा खेल रही थी कि शिवम कुमार और उसकी मां डोमनी देवी और उनके छोटे बच्चे खेलने के दौरान बम पटाखा फोड़ने लगे. जब कहने गयी तो कहा कि जो हमारी मर्जी होगी वही करेंगे. अपने पिता व मां को जब बताया तो पेट व सिर पर मारा. पिता को भी मारने लगे. बचाने आये पड़ोसी को भी पीट दिया. आरोप लगाया है कि लगभग एक वर्ष पूर्व से मैसेज करता था. रास्ते में फब्बतियां कसता रहता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है