Darbhanga News: उम्र बढ़ने के साथ हड्डी व जोड़ की समस्या के प्रति रहें गंभीर
Darbhanga News:मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में बोन एंड ज्वाइंट डे पर सीएमइ का आयोजन किया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में बोन एंड ज्वाइंट डे पर सीएमइ का आयोजन किया गया. इसमें वृद्धजनों में बढ़ती हड्डी व जोड़ संबंधित समस्याओं के निदान और उपचार पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता एमओए के अध्यक्ष प्रो. डॉ एसएन सर्राफ ने की. उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों की देखभाल आवश्यक हो जाती है. समय पर उपचार से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. इससे पूर्व सुबह में कर्पूरी चौक से जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शहर के प्रमुख डॉक्टरों ने भाग लिया. सीएमइ में डॉ सर्राफ के अलावा सचिव डॉ राधिका रमण, डॉ. रामाशीष यादव, डॉ गौरी शंकर झा, डॉ जियाउल होदा, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ प्रत्युष पराग, डॉ अमित कुमार सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
