Darbhanga News: बीडीओ ने की एसआइआर कार्य की प्रगति की समीक्षा

Darbhanga News:सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर एसआइआर कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

By PRABHAT KUMAR | August 19, 2025 6:25 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. प्रमुख सभागार में मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर एसआइआर कार्य की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान बीडीओ ने बूथ संख्या 74 से 144 तक के बीएलओ व पर्यवेक्षक से मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य की बूथवार समीक्षा की. बीएलओ को ओएसडी कार्य दो दिनों के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया. कार्य पुरा नहीं करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं पर्यवेक्षक को क्षेत्राधीन बीएलओ से संपर्क कर 24 घंटे के अंदर 2003 के मतदाता सूची में दर्ज नाम वाले वोटर के रिलेशन वालों का एसआइआर फॉर्म के साथ वोटर लिस्ट बीएलओ ऐप पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. इसके बाद इन मतदाताओं के रिश्तेदार पुत्र-पूत्री सहित अन्य का फॉर्म में भी 2003 के वोटर लिस्ट, वोटर का आधार व राशन कार्ड दस्तावेज में अपलोड करने की बात कही. मौक पर बीएलओ पर्यवेक्षक एमओ आशीष कुमार, मो. शकील अहमद, अजय कुमार, हीराकांत झा, कमल किशोर चौधरी, ललित कांत झा, बीएलओ प्रभारी संतोष कुमार सिंह, रामनरेश ठाकुर, बीएलओ शंकर मुखिया, नागेन्द्र चौधरी, मेहन मुखिया, हीरा मुखिया, रामबहादुर मुखिया, नंदकिशोर तांती, पंकज मुखिया, शारदा प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह सहित अनेक बीएलओ व पर्यवेक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है