Darbhanga News: रजौड़ा व बाबू सलीमपुर के मदरसा की जांच का आदेश

Darbhanga News:बाबू सलीमपुर व रजौड़ा गांव के मदरसा की स्थलीय जांच का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी केएन सदा ने सीओ भास्कर कुमार मंडल को दिया है.

By PRABHAT KUMAR | June 5, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: केवटी. बाबू सलीमपुर व रजौड़ा गांव के मदरसा की स्थलीय जांच का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी केएन सदा ने सीओ भास्कर कुमार मंडल को दिया है. डीइओ ने गत 20 मई को पत्र जारी करते हुए बीइओ से रजौड़ा पंचायत के रजौड़ा गांव स्थित मदरसा संख्या 56/205 मदरसा इस्लामिया तथा नयागांव पूर्वी पंचायत के बाबू सलीमपुर वार्ड नौ स्थित मदरसा संख्या 24/205 मदरसा तुल बनात की स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया है. मालूम हो कि रजौड़ा डीह निवासी रामविलास यादव व नयागांव पूर्वी पंचायत के बाबू सलीमपुर निवासी मो. सोहैल ने राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड सह शिक्षा विभाग के सचिव से मदरसा संचालन की शिकायत की थी. इसी आलोक में डीइओ ने बीइओ से जांच कर प्रतिवेदन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है