Darbhanga News: आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिये जागरूकता की जरूरत

Darbhanga News:दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 10 सितंबर को आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में 10 सितंबर को आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें चिकित्सक, पीजी व यूजी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा, उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार, मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ विजेंद्र नाथ झा, मेडिकल एजुकेशन यूनिट को-ऑर्डिनेटर डॉ पूनम मिश्रा, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ पीके लाल, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने किया. मौके पर डीएमसी प्राचार्य ने युवाओं में आत्महत्या की बढ़ते घटनाओं पर चिंता जाहिर की. मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ विजेन्द्र नाथ झा ने आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिये जागरूकता फैलाने की बात कही. साथ ही इसके कारणों और बचाव के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की. कहा कि आत्महत्या आज एक गंभीर सामाजिक और चिकित्सीय समस्या है, जिसे केवल इलाज से नहीं बल्कि समाज की जागरूकता से रोका जा सकता है. उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग छात्रों व अन्य प्रतिभागियों से अपील की कि वे आमजन को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करें. डॉ पूनम मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधित बातों पर ध्यान देने की बात कही. डॉ पीके लाल ने एनएमसी के प्रयासों यथा मेंटरशिप, एंटी रैगिंग रेगुलेशन आदि के बारे में बताया. डॉ अशोक कुमार ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी.

पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ वर्षा रानी आयीं अव्वल

मेडिकल छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता, कविता पाठ एवं वाद विवाद में हिस्सा लिया. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ वर्षा रानी, दूसरा स्थान आयुष, तीसरा स्थान सौरभ झा, कविता पाठ में प्रथम स्थान अभिजीत झा, दूसरा स्थान डॉ अनविता यशस्वी व तीसरा स्थान मुस्कान गुप्ता ने प्राप्त किये. वाद विवाद में प्रथम स्थान ऋतुराज, दूसरा स्थान प्रवृत्ति एवं तीसरे स्थान पर साक्षी सिंह रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है