Darbhanga :हथियार की नोंक पर लूट की कोशिश, धराया

Attempted robbery at gunpoint, arrested

By DIGVIJAY SINGH | April 4, 2025 10:41 PM

Darbhanga : घनश्यामपुर. दक्षिणी कसरौर गांव में दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाश युवक के मंसूबे पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया. घनश्यामपुर पुलिस ने देसी कट्टा के साथ अपाची बाइक भी बरामद कर ली. इसे लेकर कसरौर निवासी चंद्रशेखर यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि वह अपने ट्रैक्टर से गेहूं का थ्रेसिंग करा घर की ओर लौट रहा था. इसी बीच मुख्य मार्ग पर एक युवक अपाची बाइक (डीएल 4 एसडीएम- 5754) से आया और ट्रैक्टर को रोक दिया. कहा कि रुपया निकालो. विरोध करने पर ट्रैक्टर की चाबी छीनने का प्रयास किया. शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया. इसी क्रम में बाइक पर बैठे अपराधी की गाड़ी गिर गयी और हाथ से देसी कट्टा गिर गया. गांव के निखिल पासवान ने कहा कि इसे छोड़ दो. यह मेरा आदमी है. इतने में किसी तरह आरोपित युवक फरार हो गया. ग्रामीणों ने घनश्यामपुर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे पुअनि लक्षमण सिंह को देसी कट्टा के साथ अपाची बाइक हवाले कर दिया गया. इधर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि थाना में मामला दर्ज हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है