Darbhanga News: बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को सामने आया है.

By PRABHAT KUMAR | June 12, 2025 10:06 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को सामने आया है. घटना प्रकाश में आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बताया जाता है कि चाय की दुकान पर कुछ काम के लिए बच्ची गई हुई थी. दुकानदार का एक स्टाफ बच्ची को बहला -फुसला कर दुकान के पीछे ले गया. आस पास के लोगों ने इसे देख लिया. इसी बीच बच्ची भाग कर अपने घर चली गयी. घर पर अपने परिजन को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि बच्ची को दुकानदार द्वारा दुकान के पीछे ले जाकर कपड़ा खोलकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. बच्ची वहां से भाग कर अपने घर पहुंची व पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, लोगों ने आरोपित दुकानदार को दबोच लिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. आरोपित दुकानदार चकमा देकर फरार हो गया. दुकानदार के एक कर्मी को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि छेड़खानी का मामला सामने आया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है