Darbhanga News: बीच-बचाव करने गये युवक पर हमला, परिवार के चार सदस्य जख्मी

Darbhanga News:उसरार गांव में सोमवार की रात मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में घायल बीरबल चौपाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | June 10, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: बिरौल. उसरार गांव में सोमवार की रात मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में घायल बीरबल चौपाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि बलिया गांव के कुछ लोगों ने उसके उपर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. पॉकेट से दो हजार रुपये भी निकाल लिए. जानकारी के अनुसार नौ जून की रात लगभग नौ बजे बीरबल चौपाल अपने छोटे भाई बादशाह चौपाल के साथ नए भराठ पर भोजन कर रहे थे, इसी दौरान अकलू सहनी के घर की तरफ से बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी. दोनों भाई मौके पर पहुंचे तो देखा कि बलिया निवासी मो. सोनू साह, मो. एहसास साह, मो. शौकत साह, मो. मस्कूर व फैसल रब्बानी मिलकर अकलू सहनी की पिटाई कर रहे थे. बीरबल चौपाल ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपितों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. इसमें बीरबल के सिर पर गंभीर चोटें आयी, जिससे वे मौके पर ही बेहोश हो गए. उन्हें बचाने पहुंचे उनके भाई बादशाह चौपाल, बच्चादाय कुमारी व दुर्गी कुमारी भी हमले में घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि बीरबल चौपाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है