Darbhanga News: पीजी संगीत और नाट्य विभाग में कला प्रदर्शनी

Darbhanga News:लनामिवि के पीजी संगीत और नाट्य विभाग की ओर से बुधवार को कला प्रदर्शनी कार्यक्रम हुआ.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी संगीत और नाट्य विभाग की ओर से बुधवार को कला प्रदर्शनी कार्यक्रम हुआ. इसमें विभागीय परिसर को विभागीय उपकरणों से सजाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भगवती वंदना के साथ हुआ. इसकी शुरुआत संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण और विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””काव्या”””” ने फीता काटकर की. प्रदर्शनी में संगीत के विभिन्न वाद्य-यंत्रों को वाद्य-वर्गीकरण के अनुसार और नाटक के प्रॉप्स, उपकरणों और वस्त्र-विन्यास को सुन्दर रख-रखाव के साथ प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी सोमा मण्डल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है