Darbhanga News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में चैतन्य झांकी की व्यवस्था
Darbhanga News:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लहेरियासराय में नवरात्र पर देवियों की झांकी की व्यवस्था की गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लहेरियासराय में नवरात्र पर देवियों की झांकी की व्यवस्था की गयी है. केंद्र प्रमुख आरती दीदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बहुत दिनों के बाद देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन किया जा रहा है. शहर में यह एकमात्र चैतन्य झांकी होगी, अन्य जगहों पर मूर्तियां बनती है. कार्यक्रम महा सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी के दिन शाम सात से रात 10 बजे से आयोजित होगा. हर 10 से 15 मिनट पर पर्दा खुलेगा और लोग चेतन्य देवियों के दर्शन कर सकेंगे. मौके पर नवरात्र के आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी बताया जाएगा. मीडिया प्रभारी सुधाकर ने बताया कि यह अपने आप में अद्भुत और विलक्षण क्षण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
