Darbhanga News: घर लौट रहे शिक्षक दंपती पर हथियार बंद अपराधियों ने की फायरिंग

Darbhanga News:मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घर लौट रहे शिक्षक दंपती पर फायरिंग कर दी.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 9:43 PM

Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घर लौट रहे शिक्षक दंपती पर फायरिंग कर दी. घटना में शिक्षक रौशन कुमार चौधरी की पत्नी संतोला देवी की जांघ में गोली लग गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उन्हें आनन-फानन में परिजनों और पुलिस की सहायता से बिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि महिला खतरे से बाहर है. घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की बतायी जाती है. शिक्षक रौशन ने अपने फर्द बयान में बताया कि सुपौल बाजार के एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती अपने भाई विनय चौधरी को देखने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में सपहा पुल के समीप उन्होंने देखा कि एक स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक गमछा से चेहरा ढंके हुए मोटरसाइकिल से आगे जा रहे थे. जैसे ही वे गांव के समीप पीपल के पेड़ के पास पहुंचे, तभी उन युवकों में से एक ने पिस्टल तानकर गाड़ी रोकने का इशारा किया. जब उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे उनकी पत्नी संतोला देवी घायल हो गयीं. डर के कारण शिक्षक किसी तरह गाड़ी लेकर घर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष चंद्रमनी ने बताया कि शिक्षक के बयान पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है