Darbhanga News: अनुमंडल डिग्री कॉलेज में तीन विषयों की पढ़ाई की स्वीकृति

Darbhanga News:विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बुधवार को और एक नया अध्याय जुड़ गया.

By PRABHAT KUMAR | August 27, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बुधवार को और एक नया अध्याय जुड़ गया. स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी की पहल पर पिछले दिनों लनामिवि में सीनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अनुमंडल डिग्री महाविद्यालय लक्ष्मणपुर घोंघिया में तीन साहित्य विषय में अन्तर स्नातकोतर तक पढ़ाई की अस्थायी स्वीकृति दी गयी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष है. लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं स्थानीय विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है. महिला शिक्षा की बढ़ावा में इसे मील का पत्थर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है