Darbhanga News: दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को एक से 21 सितंबर तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन
Darbhanga News:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 11वां दीक्षांत समारोह 16 अक्तूबर को होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 11वां दीक्षांत समारोह 16 अक्तूबर को होगा. विवि ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार दीक्षांत समारोह में एमए, एमएससी, एमकॉम से जुड़े विषयों के अलावा एमएड, एमबीए सत्र 2022-24 के उत्तीर्ण छात्रों तथा एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक जारी अधिसूचना वाले शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को उपाधि प्राप्त करने एवं प्रतिभागी बनने के लिए अलग-अलग शुल्क के साथ एक से 21 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एमए, एमएससी, एमकॉम से जुड़े विषयों तथा एमएड के छात्रों को उपाधि के लिए 500 रुपये एवं प्रतिभागिता शुल्क 700 रुपये आनलाइन जमा करना है. जबकि एमबीए उत्तीर्ण छात्रों एवं पीएचडी शोधार्थियों को उपाधि के लिये 700 रुपये तथा प्रतिभागिता शुल्क 1000 रुपये जमा करना होगा.
अर्हता वाले पीजी एवं एमबीए उत्तीर्ण छात्रों का प्रमाणपत्र तैयार
विश्वविद्यालय ने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है. दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अर्हता वाले पीजी एवं एमबीए उत्तीर्ण छात्रों का प्रमाणपत्र छपवा कर मंगवा लिया गया है. पीएचडी का प्रमाणपत्र तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
आयोजन को लेकर 18 सहायक कमेटी
दीक्षांत के सफल आयोजन को लेकर कोर कमेटी के अलावा 18 सहायक कमेटी गठित की गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली के संयोजन में आठ सदस्यीय सेल एंड परचेज/टेंडर कमेटी, 10 सदस्यीय बजट एंड फिनांश कमेटी, सात सदस्यीय एरेंजमेंट एंड परचेज ऑफ कन्वोकेशन ड्रेस एंड मेडल कमेटी गठित की गयी है. उप परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज के संयोजन में छह सदस्यीय प्रिंटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ इनवीटेशन कार्ड, कन्वोकेशन एड्रेस रिपोर्ट, लंच कूपन, वेहिकल पास कमेटी गठित की गयी है. जबकि डीडीइ निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह के संयोजन में सात सदस्यीय डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ कन्वोकेशन ड्रेस फार वीआइपी, परीक्षा नियंत्रक के संयोजन में सात सदस्यीय डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ कन्वोकेशन ड्रेस फार डिग्री होल्डर सहित अन्य कमेटियां गठित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
