Darbhanga News: डीएमसीएच में अफेरेसिस मशीन का संचालन शुरू

Darbhanga News:डीएमसीएच में बुधवार को अफेरेसिस मशीन की शुरूआत की गयी.

By PRABHAT KUMAR | May 28, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच में बुधवार को अफेरेसिस मशीन की शुरूआत की गयी. दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री व रेड क्रॉस के जिला सचिव मनमोहन सरावगी के रक्तदान से इसकी विधिवत शुरूआत हुई. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ शीला कुमारी ने कहा कि यह मशीन थैलीसीमिया, डेंगू, कैंसर जैसी जटिल बीमारियों के मरीजों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगी. यह प्लेटलेट्स, प्लाज्मा आदि को अलग करने की आधुनिक क्षमता से लैस है. वहीं सरावगी ने कहा कि यह उनका 45वां रक्तदान है. देहदान और रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. यह न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज को जोड़ता है. इस अवसर पर कुमार आदर्श, प्रशांत कुमार रवि, धरम कुमार आदि मौजूद थे. वहीं डॉ बलजीत सिंह खेड़ा, डाॅ कुमार आनंद, संजय कुमार, शिवम कुमार सिंह, मो. आरजू, ब्लड बैंक के तकनीशियन मृत्युंजय, संगीता कुमारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है