Darbhanga News: पेड़ लगाने के साथ ही उसकी रक्षा बेहद जरूरी: माधवेंद्र

Darbhanga News:विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय सहित विभिन्न संस्थानों में पौधारोपण किया गया.

By PRABHAT KUMAR | June 5, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय सहित विभिन्न संस्थानों में पौधारोपण किया गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम माधवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. साथ ही पुराने पेड़ों में रक्षासूत्र बांधते हुए एडीजे सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है ही, परन्तु उससे भी अधिक पुराने पेड़ों की रक्षा करना आवश्यक है. वहीं एसीजेएम संगीता रानी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण का पहरेदार है. यह हमारे जीवन और धरती की चेतना है. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता, एसडीजेएम अनुराग तिवारी, सिविल जज रोहित कुमार गुप्ता, अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीव कुमार झा ने भी पौधारोपण किया. दूसरी सेंट मेरी एकेडमी धरौडा प्रांगण में एचएम अम्बिकानंद झा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. एचएम ने पौधे की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए. मौके पर शिक्षक उदय चंद्र सिंह, पंकज झा, खालिद, अमीर, बंशीधर झा, अश्विनी, अनुराग, धीरज राय, सूरज राय, शीतल कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है