Darbhanga News: रेलवे ट्रैक के किनारे बहोशी अवस्था में मिली अज्ञात युवती

Darbhanga News:रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार को गंभीर रूप से जख्मी अचेतावस्था में मिली एक अज्ञात युवती को स्थानीय पुलिस ने डीएमसीएच में भर्ती कराया.

By PRABHAT KUMAR | May 28, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. कन्हौली गांव में रेलवे ट्रैक के किनारे बुधवार को गंभीर रूप से जख्मी अचेतावस्था में मिली एक अज्ञात युवती को स्थानीय पुलिस ने डीएमसीएच में भर्ती कराया. जख्मी हालत में अचेत पड़ी युवती को देख लोगों ने इसकी सूचना मनीगाछी थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार मनोज मेहता के माध्यम से उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां गहन चिकित्सा में उसका इलाज चल रहा है. इलाजरत जख्मी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं. रेलवे ट्रैक पार करते समय इसे ट्रेन के झटके अथवा चलती ट्रेन में किसी ने बुरी तरह मार-पीटकर जख्मी हालत में रेलवे ट्रैक के अचेतावस्था में फेंक दिया, इसकी जानकारी युवती के बयान के बाद ही मिल सकेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है. वास्तविकता की जानकारी युवती के होश में आने के बाद ही सामने आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है