Darbhanga News: बाइक की ठोकर से जख्मी गोढ़ैला की वृद्धा की मौत

Darbhanga News:तुमौल पंचायत के गाेढ़ैल गांव में गत 25 मई को सड़क हादसे में घायल 65 वर्षीया राधा देवी की मौत शनिवार की सुबह हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | May 31, 2025 10:28 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. तुमौल पंचायत के गाेढ़ैल गांव में गत 25 मई को सड़क हादसे में घायल 65 वर्षीया राधा देवी की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. मालूम हो कि वृद्धा गत 25 मई को अपने नए घर से पुराने घर जा रही थी, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बाइक चालक तुमौल निवासी सेवक सिंह का पुत्र सरोज कुमार सिंह था. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ पुलिस को सौंप दिया था. इधर घायल राधा देवी को पहले सीएचसी घनश्यामपुर ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं डीएमसीएच में भी हालत नाजुक देख उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में डॉक्टरों द्वारा जवाब दे दिये जाने के बाद गुरुवार को परिजन उन्हें घर ले आये. घर पर ही शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. मृतका अपने पीछे पांच पुत्र व दो पुत्री छोड़ गयी हैं. इस मामले में मृतका के पुत्र विंदेश्वर ठाकुर ने सरोज कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है