Darbhanga News: पोहद्दी में सर्पदंश से वृद्ध की मौत

Darbhanga News:पोहद्दी निवासी 72 वर्षीय गणेश झा का निधन रविवार की देर रात सर्पदंश से हो गया.

By PRABHAT KUMAR | August 19, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. पोहद्दी निवासी 72 वर्षीय गणेश झा का निधन रविवार की देर रात सर्पदंश से हो गया. रविवार की देर रात उन्हें सोए अवस्था में किसी जहरीले सांप ने डंस लिया. चुभन महसूस होते ही वे जोर से चिल्ला उठे. परिजनों ने तत्काल वाहन की व्यवस्था कर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. वे पेशे से कृषक थे. समाजसेवा के तौर पर नि:शुल्क होमियोपैथी चिकित्सा सेवा से जुड़े हुए थे. उन्हें ग्रामीण स्तर पर काफी ख्याति प्राप्त थी. वे अपने पीछे दो पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके असामयिक निधन पर स्थानीय मुखिया राजमणि देवी, सरपंच प्रतिनिधि विपति पासवान, पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार झा, जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी भी उनके घर पहुंचे. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. शोक व्यक्त करते हुए दु:ख की घड़ी में संयम से काम लेने की अपील परिजनों से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है