बाइक की ठोकर से जख्मी वृद्ध की मौत

थाना क्षेत्र के नवटोल चौक के निकट बाइक से लगी ठोकर में जख्मी 70 वर्षीय गणेश पंडित की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई.

By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:37 PM

बिरौल. थाना क्षेत्र के नवटोल चौक के निकट बाइक से लगी ठोकर में जख्मी 70 वर्षीय गणेश पंडित की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई. बेता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले रखा है. वहीं शव पहुंचते ही नवटोल गांव में मातम पसर गया. मालूम हो कि गत रविवार की शाम करीब पांच बजे एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने 70 वर्षीय गणेश पंडित को जबर्दस्त ठोकर मार दी. इसमें वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. परिजनों ने जख्मी हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां देर रात जख्मी गणेश की मौत हो गई. सोमवार को देर शाम नवटोल गांव शव पहुंचते ही परिजन के बीच कोहराम मच गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है