Darbhanga News: अंधेरी तालाब में डूबने से दो साल के मासूम की चली गयी जान

Darbhanga News:अंधेरी तालाब में बुधवार की शाम डूबने से मो. गुलाब व फरीदा खातून के दो वर्षीय पुत्र मो. गुफरान की मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | August 6, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: अलीनगर. प्रखंड मुख्यालय के अंधेरी तालाब में बुधवार की शाम डूबने से मो. गुलाब व फरीदा खातून के दो वर्षीय पुत्र मो. गुफरान की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बच्चा घर से करीब आधा घंटा पहले निकला था. कुछ दूर में ही उसे खोजने में मां समेत घर के अन्य लोग जुटे थे. इधर बच्चा घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित तालाब के किनारे पहुंच गया. तालाब में उब-डुब होते देख लोगों ने उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से मां सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मी कुमुद रंजन भी सूचना पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. आगे की प्रक्रिया के लिए परिजनों को आश्वस्त किया. मालूम हो कि फरीदा को पांच वर्षीया एक पुत्री व तीन माह का एक दुधमुंहा पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है