Darbhanga News: श्यामा महोत्सव के लिए 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत : संजय सरावगी
Darbhanga News:माधेश्वर परिसर स्थित ऐतिहासिक मां श्यामा मंदिर में होने वाले श्यामा महोत्सव के आयोजन के लिए बिहार सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
Darbhanga News: दरभंगा. माधेश्वर परिसर स्थित ऐतिहासिक मां श्यामा मंदिर में होने वाले श्यामा महोत्सव के आयोजन के लिए बिहार सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. जानकारी बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने मंगलवार को दी. मंत्री सरावगी ने बताया कि श्यामा महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय होगा. यह राशि महोत्सव की भव्यता और दिव्यता में चार चांद लगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि मां श्यामा मंदिर दरभंगा की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक है. यहां प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु आस्था एवं श्रद्धा के साथ मां श्यामा की आराधना के लिए एकत्रित होते हैं. ऐसे में श्यामा महोत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करेगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता को भी मजबूत बनायेगा. सरावगी ने आगे कहा कि एनडीए सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
