Darbhanga News: लोक अभियोजक बने अमरेंद्र व सरकारी अधिवक्ता मिहिर
Darbhanga News:बिहार सरकार के विधि विभाग ने जिले के लोक अभियोजक (पीपी) और सरकारी अधिवक्ता (जीपी) पद पर क्रमशः अमरेंद्र नारायण झा और मिहिर कुमार झा को नियुक्त किया है.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार सरकार के विधि विभाग ने जिले के लोक अभियोजक (पीपी) और सरकारी अधिवक्ता (जीपी) पद पर क्रमशः अमरेंद्र नारायण झा और मिहिर कुमार झा को नियुक्त किया है. इसे लेकर अधिवक्ताओं में खुशी जाहिर की है. दोनों पदों पर नियुक्ति से जिले में पूर्व से पदस्थापित लोक अभियोजक व सरकारी वकील की सेवा स्वतः समाप्त हो जायेगी. साथ ही विगत एक माह से वकीलों के बीच पीपी और जीपी की नियुक्ति को लेकर लगाये जा रहे कयासों पर विराम लग गई है. विदित हो कि यह नियुक्ति पद ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों के लिए की गई है. बहेड़ी प्रखंड के हथौड़ी गांव निवासी व गत 30 वर्षों से वकालत कर रहे अमरेंद्र नारायण झा की नियुक्ति लोक अभियोजक पद पर किये जाने से हथौड़ी गांव के लोगों में खुशी है. वहीं 26 वर्षों से वकालत कर रहे मनीगाछी थाना क्षेत्र के राजे गंगौली निवासी मिहिर कुमार झा को जीपी नियुक्त किये जाने से गांव में खुशी देखी जा रही है. बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा, जीतेंद्र नारायण झा, अरुण कुमार चौधरी, विष्णुकांत चौधरी, रमणजी चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, सुधीर कुमार चौधरी, हेमंत कुमार, अनिल कुमार मिश्रा सहित अनेकों अधिवक्ताओं ने नव नियुक्ति पीपी और जीपी को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
