Darbhanga News: जिले के सभी 2586 स्कूलों की होगी औचक जांच
Darbhanga News:समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें शैक्षणिक कार्यक्रमों, शिक्षा की गुणवत्ता, डिजिटल उपस्थिति प्रणाली तथा छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं आदि पर विमर्श किया गया. डीएम ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रगति, इ-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, विभिन्न वर्गों के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की अद्यतन स्थिति, यू-डायस से संबंधित आंकड़ों की समयबद्ध प्रविष्टि, विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्धता और स्कूल संचालन की नियमितता आदि की जानकारी ली. सभी बीइओ एवं डीपीओ से कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र के सभी विद्यालयों में नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों का सही मूल्यांकन किया जा सके. डीएम ने सभी 2586 विद्यालयों का औचक जांच करते हुए भौतिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.
प्रतिदिन पांच स्कूलों का निरीक्षण करेंगे बीइओ
डीएम कहा कि बीइओ प्रतिदिन पांच विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने को कहा. अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में समग्र शिक्षा, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, स्कूलों का निरीक्षण, आधार और अपार स्टेटस, मध्यान्ह भोजन आदि की भी समीक्षा की गई. बैठक में डीइओ कृष्णानंद सदा, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
