Darbhanga: दोनार चौक के निकट अलीनगर के बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

शुक्रवार की सुबह शहर के दोनार गुमटी से पूरब बस पकड़ने जा रहे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | September 12, 2025 8:52 PM

दरभंगा. शुक्रवार की सुबह शहर के दोनार गुमटी से पूरब बस पकड़ने जा रहे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह सूरत से अपने गांव अलीनगर जा रहा था. मृतक की पहचान अलीनगर निवासी 56 वर्षीय राम बालक यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह सूरत में काम करता था. कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने घर जा रहा था. राम बालक का दाहिना हाथ काम नहीं कर रहा था. पुत्र ने सूरत में ट्रेन में बिठाकर गांव जाकर बेहतर इलाज कराने की बात कही थी. गांव जाने के क्रम में सुबह करीब सात बजे यह घटना हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस करीब आठ बजे वहां पहुंची. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने मृतक के पास मिली नकद राशि परिजनों को सौंपी

सदर थाना पुलिस ने मृतक की तलाशी ली ताे उसके पास से 18900 रुपये मिले. निजी सामान की सूची के साथ रुपये को परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि राम बालक परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए सूरत में मजदूरी करते थे. उनके निधन से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की पुष्टि सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है