Darbhanga News: अनुमंडल कार्यालय में बेनीपुर व डीसीएलआ के कार्यालय में होगा अलीनगर के उम्मीदवारों का नामांकन
Darbhanga News:विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है.
By PRABHAT KUMAR |
October 8, 2025 6:44 PM
...
Darbhanga News: बेनीपुर. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है. जानकारी देते हुए 80 बेनीपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार झा व अलीनगर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में छह नवंबर को चुनाव होना है. इसके लिए 10 से 17 अक्तूबर तक बेनीपुर विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय तथा अलीनगर विधानसभा के लिए डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल किया जायेगा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अधिसूचना जारी होते ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए क्षेत्र में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इसका उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया के तहत कार्यालय के भीतर व बाहरी परिसर के लिए दंडाधिकारी, पुलिस बल के अलावा दोनों कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये है. बेरिकेडिंग कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है