Darbhanga News: आजादी के आंदोलन में छात्रों की भूमिका बढ़ाने के लिए किया गया था एआइएसएफ का गठन

Darbhanga News:एआइएसएफ ने 90वां स्थापना दिवस जिला कार्यालय में झंडाेत्तोलन कर मनाया. संगठन के राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह ने झंडा फहराया.

By PRABHAT KUMAR | August 13, 2025 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एआइएसएफ ने 90वां स्थापना दिवस जिला कार्यालय में झंडाेत्तोलन कर मनाया. संगठन के राज्य सह सचिव शरद कुमार सिंह ने झंडा फहराया. जिलाध्यक्ष अरशद सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शरद सिंह ने कहा कि संगठन का गौरवशाली इतिहास रहा है. 12-13 अगस्त 1936 को लखनऊ में मो. अली जिन्ना की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर संगठन की स्थापना की गई थी. स्वागत भाषण जवाहरलाल नेहरू ने दिया था. कहा कि यह देश का प्रथम छात्र संगठन है. संगठन की स्थापना आजादी के आंदोलन में छात्रों की भूमिका बढ़ाने के लिए की गई थी. संगठन ने आजादी के आंदोलन में छात्र- नौजवानों को लामबंद कर देश को आजाद कराया. बाद में संगठन देश में शांति, प्रगति और वैज्ञानिक समाजवाद के मिशन को लेकर छात्र-छात्राओं के हक के लिए लगातार संघर्षरत है. राज्य परिषद सदस्य अविनाश कुमार ने कहा कि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ से संबद्धता प्राप्त देश का यह एकमात्र छात्र संगठन है. सचिव अखिलेश कुमार ने कहा कि संगठन भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों के विचारों को लेकर चलता है. मौके पर आनंद मोहन, विकास कुमार यादव, हर्ष झा, कन्हैया कुमार, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है