Darbhanga Airport: बिहार को मिलेगा पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई ही नहीं लंदन के लिए भी मिलेगी यहां से फ्लाइट
Darbhanga Airport : बिहार में अभी छोटे-बड़े कुल 24 एयरपोर्ट हैं. इसके अलावा भागलपुर के सुल्तानगंज और नालंदा के राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी मिल गई है. पटना के पास बिहटा एयरबेस पर भी सिविल टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है.
Darbhanga Airport: पटना. दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने जा रहा है. बिहार में अब तक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं है. वर्तमान में पटना एयरपोर्ट को कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त है. वहीं गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जापान, थाईलैंड, म्यांमार और श्रीलंका जैसे कई एशियाई देशों से सीधे जुड़ा है. हालांकि इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा नहीं मिला है. अगर दरभंगा को यह दर्जा मिलता है तो यह बिहार का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. यहां से केवल नेपाल या दुबई ही नहीं बल्कि लंदन और अमेरिका के लिए भी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इस बाबत बिहार के मुख्य सचिव की ओर से भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय और कस्टम एयरपोर्ट में अंतर
भारत में चार प्रकार के एयरपोर्ट हैं. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, घरेलू एयरपोर्ट, कस्टम एयरपोर्ट और डिफेंस एयरपोर्ट जिसे एयरबेस कहते हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घरेलू हवाई अड्डों की तुलना में बड़े होते हैं. इस एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं. पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल नाम का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रह गया है.
नेपाल के लिए केवल थी सेवा
पहले भी सिर्फ नेपाल के लिए पटना से इंटरनेशनल फ्लाइट थी. 24 दिसंबर, 1999 को दिल्ली-काठमांडू इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को अपहृत कर कंधार ले जाने के बाद से पटना हवाई अड्डे की नेपाल के लिए भी अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा बंद है. इसके लिए एयरपोर्ट पर कस्टम (सीमा शुल्क) और आव्रजन (इमिग्रेशन) के अधिकारियों की तैनाती आवश्यक है। लेकिन, पटना एयरपोर्ट पर दोनों अधिकारी के पद रिक्त हैं।
भारत में करीब 29 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
वर्तमान में भारत में करीब 29 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं. कस्टम (सीमा शुल्क) एयरपोर्ट पर आम नागरिकों की संख्या कम रहती है. इन जगहों पर दूसरे देशों से आने वाले सामान की जांच करने के साथ शुल्क लागू होता है. यहां तैनात कस्टम के अधिकारी अवैध रूप से होने वाली तस्करी पर भी नजर रखते हैं. वर्तमान में ऐसे एयरपोर्ट की संख्या पटना सहित 10 है.
दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ेगी
दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2700 मीटर है. इसे बढ़ाकर 3657 मीटर करनी है. इसके लिए 244 करोड़ 60 लाख रुपये से 89.75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हो रहा है. इसके साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट के पास लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण के लिए दरभंगा जिला प्रशासन से अधियाचना उपलब्ध कराने को कहा गया है.
