Darbhanga News: तीन दिवसीय अहल्या-गौतम राजकीय महोत्सव 09 जनवरी से

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अहल्या- गौतम महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | December 20, 2025 10:54 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अहल्या- गौतम महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक हुई. कार्यक्रम का आयोजन 09 से 11 जनवरी तक किया जाएगा. निर्णय लिया गया कि महोत्सव में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा. कलाकारों के चयन के लिए अपर समाहर्ता आपदा की अध्यक्षता में समिति गठन करने का निर्णय लिया गया.

भव्य और अभूतपूर्व हो आयोजन- डीएम

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि अहल्या- गौतम महोत्सव का आयोजन भव्य और अभूतपूर्व ढंग से हो. इसमें आम जनों की अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि मिथिला की सांस्कृतिक विरासत एवं विकास, इतिहास, पारंपरिक धरोहर, महापुरुषों, पर्यटन स्थल के पौराणिक महत्व, लोक कला आदि का प्रदर्शन किया जाए, ताकि जनसाधारण मिथिला की समग्र सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सके. सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन आदि आयोजित करने पर भी विचार किया गया. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, एडीएम राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीएम सदर विकास कुमार, एसडीसी निशांत कुमार, कला एवं संस्कृति विभाग के एडीएम चंदन कुमार सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है