Darbhanga News: अभिलेखों की बारीक जांच के बाद ही स्नातक में लें नामांकन
Darbhanga News:पत्र में कहा है कि नामांकन के तृतीय चरण की प्रक्रिया आरंभ होनी है.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने सभी काॅलेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 के नामांकन प्रक्रिया में गहन छानबीन एवं अभिलेख सत्यापन कोषांग गठित करें. पत्र में कहा है कि नामांकन के तृतीय चरण की प्रक्रिया आरंभ होनी है. आपके काॅलेज के लिए आवंटित जो भी अभ्यर्थी नामांकन के लिये उपस्थित होते हैं, उनका अंक-पत्र सहित अन्य वांछित अभिलेखों की गहनता से जांच कर सत्यापन करने का निर्देश पूर्व में दिया जा चुका है. विश्वविद्यालय को जानकारी मिली है कि कतिपय काॅलेज द्वारा इसमें शिथिलता बरती जा रही है. इससे गलत अभ्यर्थियों के नामांकन की आशंका बन सकती है. यदि आपके काॅलेज में स्नातक-स्नातकोत्तर अथवा अन्य पाठ्यक्रम में नामांकन योग्य अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन कोषांग गठित नहीं है तो अविलम्ब इसका गठन करें. पूर्व से गठित कोषांग को प्रभावी बनायें. अभिलेख सत्यापन के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें. ऑनलाइन आवेदन और मूल अभिलेख (विशेष रूप से अंक पत्र) में विसंगति पाये जाने पर नामांकन के लिये अयोग्य घोषित कर अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय को भी सूचित करें. विवि ने कहा है कि सत्यापन कोषांग के सदस्यों का नाम, मोबाइल नंबर (व्हाट्सएप प्रयोग वाला) तथा इ-मेल की जानकारी डीएसडब्ल्यू कार्यालय के इ-मेल पर 12 अगस्त को अपराह्ण तीन बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें.
किसी भी सूरत में अयोग्य अभ्यर्थी का नहीं करें नामांकन
दरभंगा. लनामिवि ने सभी काॅलेजों के विभिन्न पाठ्य-क्रमों के नामांकन प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है. विवि की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर के तृतीय चरण की नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने वाली है. विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दौर में कतिपय काॅलेजों में शिक्षक, कर्मचारी, असामाजिक तत्वों के गलत क्रिया-कलापों से अयोग्य अभ्यर्थी नामांकन के लिये प्रयासरत रहते हैं. इस कुकृत्य में ऑनलाइन प्रक्रिया संचालित करने वाले स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता की आशंका है. ऐसे अवांछनीय गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों से कॉलेज को मुक्त रखते हुए मेधावी अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
