Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय के छह कॉलेजों में सात विषयों में नामांकन की अनुमति

Darbhanga News:लनामिवि ने पीजी के गैर प्रायोगिक विषयों में पढ़ाई के लिए छह कॉलेजों को अनुमति दी है.

By PRABHAT KUMAR | September 27, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने पीजी के गैर प्रायोगिक विषयों में पढ़ाई के लिए छह कॉलेजों को अनुमति दी है. इसमें समस्तीपुर के आरबी कॉलेज दलसिंहसराय, डीबीकेएन कॉलेज नरहन में हिंदी, यूआर कॉलेज रोसड़ा में अंग्रेजी एवं एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी में राजनीति शास्त्र व समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई होगी. वहीं दरभंगा के बीएमए कॉलेज बहेड़ी में हिंदी एवं बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज में इतिहास, अर्थशास्त्र व उर्दू की पढ़ाई होगी. इन कॉलेजों में चालू सत्र से ही नामांकन होगा. इन कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन सात से 13 अक्तूबर तक लिया जाएगा. औपबंधिक सूची का प्रकाशन एवं उसमें त्रुटि सुधार 14 एवं 15 अक्तूबर को होगा. मेधा सूची एवं चयन पत्र चार नवंबर को जारी होगा. नामांकन छह से 11 नवंबर तक लिया जायेगा. बता दें कि इससे पूर्व 28 अगस्त को चार अंगीभूत कॉलेजों में भी नामांकन की अनुमति दी गयी थी. वहीं तीन वैसे कॉलेज जहां पहले से पीजी की पढाई चल रही है, वहां कुछ नये विषयों की पीजी की पढ़ाई की अनुमति दी गयी थी. वहीं इससे पूर्व 27 अगस्त को भी पांच अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने तथा दो पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई के लिए नये विषयों को जोड़ा गया था. इस तरह कुल नौ कॉलेजों में पहली बार पीजी की पढ़ाई शुरू की गयी है. वहीं पांच पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों में नये विषयों को जोड़ा गया है. इन सभी कॉलेजों में फिलहाल दो सत्र यानी 2025-27 एवं 2026-28 में पीजी की पढाई की अनुमति दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है