Darbhanga News: राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाने में पूरे दिन जुटा रहा प्रशासनिक अमला

Darbhanga News:विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | October 7, 2025 10:16 PM

Darbhanga News: बिरौल. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गयी है. इस क्रम में मंगलवार को बिरौल अंचल प्रशासन की टीम पूरे दिन सुपौल बाजार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़कों, चौक-चौराहों और सरकारी भवनों पर लगे बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने में व्यस्त रही. सीओ आदित्य शंकर के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान कई राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्रियों को हटा दिया गया. सीओ ने बताया कि 72 घंटे के अंदर सारे बैनर-पोस्टर हटा लेना है. इसके बाद जिस जनप्रतिनिधि का बैनर-पोस्टर लगा रहेगा, उसपर आचार संहिता के उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज किया जायेगा. किसी भी सरकारी भवन, सार्वजनिक स्थल या सड़क किनारे बिना अनुमति किसी पार्टी या नेता का प्रचार सामग्री लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर संबंधित दल या व्यक्ति के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी स्थिति में आचार संहिता के नियमों से समझौता नहीं किया जाएगा. इधर प्रशासन की इस मुहिम के बाद सुपौल बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहों तक का नजारा पूरी तरह बदल गया है. जहां पहले बिजली के खंबो, दीवारों और सार्वजनिक स्थलों पर नेताओं के बैनर, होर्डिंग्स लटके नजर आते थे, वहीं अब वह स्थान साफ-सुथरे दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है