Darbhanga News: चुनाव आयोग का मैथिल में संबोधन मिथिला के लिए गौरव की बात: सांसद
Darbhanga News:मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथिली भाषा में संबोधन किया जाना मिथिलावासियों के लिए गौरव की बात है.
Darbhanga News: दरभंगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैथिली भाषा में संबोधन किया जाना मिथिलावासियों के लिए गौरव की बात है. चुनाव आयोग की इस पहल की जितनी सराहना की जाए वह कम है. सांसद तथा लोकसभा में भाजपा के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के मैथिली भाषा में बिहार के मतदाता शुद्धिकरण करने वाले सभी 90217 बीएलओ के संबोधन को मैथिली के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि पीएम मोदी तथा केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकार की देन है कि आज मैथिली भाषा संविधान, न्यायालय से लेकर चुनाव आयोग तक का अहम हिस्सा बन रही है.
पीएम सेतु योजना में मिले 60 करोड़ में रामनगर आइटीआइ भी शामिल: गोपालजी
दरभंगा. पीएम सेतु योजना में रामनगर आइटीआइ का चयन जिले के साथ पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा देकर हुनरमंद बनाने की पहल की जा रही है. सांसद गोपालजी ठाकुर ने रामनगर आइटीआइ का पीएम सेतु योजना में चयन को अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि देश स्तर पर एक हजार आइटीआइ के लिए 60 हजार करोड़ रुपए दिये गये हैं जिसके तहत इस आइटीआइ को 60 करोड़ रुपए मिले हैं. इससे इसके विस्तार एवं इसमें नए रोजगारपरक शिक्षा की पहल शुरू किए जायेंगे. आधुनिक उपकरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नए अनुसंधान में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
