Darbhanga News: मो. गरीब की मदद के लिए आगे आये फिल्म अभिनेता सोनम सूद

Darbhanga News:मोतीपुर निवासी स्व. शकील अंसारी के पुत्र मो. गरीब बाबू को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का सहारा मिला है.

By PRABHAT KUMAR | August 18, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: अलीनगर. मोतीपुर निवासी स्व. शकील अंसारी के पुत्र मो. गरीब बाबू को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का सहारा मिला है. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर उसकी गरीबी की दास्तां सुनकर उसकी मदद करने का फैसला लिया. सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर मो. गरीब बाबू को गोद लेने की बात कही. यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. सोनू सूद के सहयोगी सोमवार को मो. गरीब बाबू के घर मोतीपुर पहुंचे. उनसे मुलाकात की. उनके बारे में पूरी जानकारी ली. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के सहयोगी ने मो. गरीब बाबू और उसके भाई मो. सफीरुल बाबू को बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के तहत संचालित आशापुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में नामांकन कराया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बॉलीवुड अभिनेता के इस पहल की चारों ओर खूब प्रशंसा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है