Darbhanga News: अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी कठोर कार्रवाई

Darbhanga News:डीएम ने कहा कि किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीर नहीं लगाएं.

By PRABHAT KUMAR | March 11, 2025 10:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में होली एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. डीएम ने कहा कि किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग या अबीर नहीं लगायें. अश्लील गाना गायन पर प्रतिबंध रहेगा. डीजे को प्रतिबंधित किया गया है. असामाजिक तत्वों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी. 24 घंटे सभी अस्पताल का खुले रहेंगे. सभी डॉक्टरों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द की गयी है. सभी फायर गाड़ियां 24 घंटे सक्रिय रहेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. मंदिर तथा मस्जिद के पास कड़ी निगरानी की जाएगी. प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की जाएगी.

डीएम ने बैठक में उपस्थित डीएमसीएच अधीक्षक को होली के अवसर पर अस्पताल सक्रिय रखने का निर्देश दिया. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सक्रिय रखने को कहा. टीम बनाकर डॉक्टर एवं एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.

बाइक पर ट्रिपल सवारी पर रोक

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि नशा के खिलाफ छापेमारी और तेज होगी. बाइक पर ट्रिपल सवारी पर रोक रहेगी. जिस दुकान में नशे की दवा मिलेगी उन पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में महापौर अंजुम आरा, जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक कोमल मीणा, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है