Darbhanga News: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
Darbhanga News:बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अफवाहों का त्वरित खंडन करने को कहा गया.
Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अफवाहों का त्वरित खंडन करने को कहा गया. डीएम ने लोगों से शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने को कहा. पर्व से दूसरे संप्रदाय की भावना आहत नहीं हो. कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
समाज में शांति रखना सभी की जिम्मेदारी- एसएसपी
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि समाज में शांति रखना सभी की जिम्मेदारी है. कहा कि जिला प्रशासन की पूरी तैयारी रहेगी. फ्लैग मार्च निकाले जायेंगे. सोशल मीडिया पर कोई भी व्यवधान वाले विषय प्राप्त होते ही वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचित किया जाए, न कि इसे सोशल मीडिया पर फैलाया जाए. इससे शांति भंग होने की संभावना होती है.
सदस्यों ने कई बिंदु पर रखे विचार
शांति समिति के सदस्यों ने सभी मस्जिद एवं ईदगाह के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, नगर निगम के माध्यम से वेस्टेज उठाव, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर बनाए रखने, नमाज वाली जगह पर साफ सफाई, नाला की सफाई, पर्दे में कुर्बानी आदि बिंदु को रखा. शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि तीन दिनों तक बकरीद पर्व मनाया जाएगा. बैठक में मेयर अंजुम आरा, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, एसडीओ सदर विकास कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ अमित कुमार, श्याम किशोर प्रधान, अशोक नायक, रुस्तम कुरैशी, नवीन सिन्हा, अजय जलान, नफीसुल हक रिंकू, जीवछ सहनी, सुनील मंडल, रूमी खान आदि माैजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
