Darbhanga News: विधानसभा चुनाव की तैयारी में लापरवाही बरतने वालों पर सुनिश्चित की जायेगी कार्रवाई

Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 10, 2025 9:49 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से सामग्री कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग तथा स्वीप कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने तथा समयबद्ध रूप से सभी तैयारियों को पूर्ण करने काे कहा. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय-सारणी, पोस्टल बैलट की प्रक्रिया, मतदान सामग्री के संग्रहण एवं वितरण की व्यवस्था तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विशेष चर्चा की गई. स्वीप कोषांग को निर्देशित किया गया कि मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जीविका दीदी, किसान सलाहकार के सहयोग लें. स्पष्ट किया कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. किसी भी स्थिति में निर्वाचन कार्य प्रभावित नहीं हो. बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर एवं संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है