Darbhanga News: जच्चा-बच्चा की मौत मामले में फरार डाॅक्टर गिरफ्तार
Darbhanga News:पांच माह पहले जच्चा-बच्चा की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित डॉ अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
Darbhanga News: बहेड़ी. पांच माह पहले जच्चा-बच्चा की मौत मामले में पुलिस ने आरोपित डॉ अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वह फरार चल रहा था. सनद रहे कि इसी साल 14 मई को बहेड़ी श-शिवाजीनगर मुख्य सड़क में मनोकामना मंदिर के बगल में सूर्या इमरजेंसी क्लिनिक में प्रसव के दौरान जच्चा व बच्चा बिरौल थाना क्षेत्र के मनोर भौंराम गांव के संजय मांझी की पत्नी मनीषा देवी व शिशु की मौत हो गई थी. इसके बाद डॉक्टर व क्लिनिक के सभी कर्मी फरार हो गये थे. इसके बाद परिजनों ने क्लिनिक पर हंगामा शुरू कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए यूडी कांड संख्या 8/25 दर्ज किया था. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में डॉक्टर फरार चल रहे थे, जिसे रविवार को दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
