Darbhanga News: डीसीइ में नव नामांकित छात्रों के स्वागत में अभ्युदय कार्यक्रम आयोजित

Darbhanga News:दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को नव नामांकित छात्रों के लिए स्वागत समारोह अभ्युदय का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 4, 2025 10:36 PM

Darbhanga News: सदर. दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को नव नामांकित छात्रों के लिए स्वागत समारोह अभ्युदय का आयोजन किया गया. के विभिन्न क्षेत्रों से आए तकनीकी विशेषज्ञ, शिक्षा क्षेत्र के विद्वान व उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन व नवाचार की राह पर चलने का संदेश दिया. मुख्य वक्ता समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरएम तुगनायत ने कहा कि इंजीनियरिंग केवल एक पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि सोचने की विशेष शैली है. वहीं सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के निदेशक यतीद्रनाथ झा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मुख्य कार्यकारी डॉ आलोक कश्यप ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. डीसीइ के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ संदीप तिवारी ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अभ्युदय का उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व मूल्यबोध और चिंतनशीलता की ओर ले जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है